रांची// ओसीसी बांग्ला स्कूल लेन में देर रात 9:30 बजे के करीब एक महिला के गले से सोने का चेन खींचकर तीन उचक्के ओसीसी लेन की ओर फरार हो गए। चेन खींचे जाने पर महिला सहमी हुई है एवं जख्मी भी हो गई है। उसके गर्दन पर चोट आई है। बता दे कि महिला अपने पति के साथ फिरायालाल से होते हुए ओसीसी बांग्ला स्कूल लेन स्थित अपने घर पर जैसे ही मोटरसाइकिल से रुकी, उसी समय तीन मोटोसाइकिल सवार महिला के गले सो सोने का चेन झपट कर फरार हो गए। इस संबंध में डेली मार्केट थाने में महिला के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है।