Homeटॉप न्यूज़रांची// डीजे संदीप हत्याकांड और बार में मारपीट मामले में पुलिस ने...
रांची// डीजे संदीप हत्याकांड और बार में मारपीट मामले में पुलिस ने करीब ढेड़ दर्जन लोगों हिरासत में लिया है। जिसमें बार संचालक, स्टाफ, बाउंसर शामिल है। वहीं सन्दीप हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की और उसके पिता सहित करीब आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।