थाना-भरनो जिला-गुमला के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि ये अपना जमीन जिसका खाता सं0-94, रकबा 16 एकड़ 39 डी0 को ऑनलाईन कराने के लिए अंचलाधिकारी के पास दिनांक 29.09.23 को आवेदन दिया। अंचलाधिकारी के द्वारा परिवादी के आवेदन को अंचल निरीक्षक तथा कर्मचारी के पास भेजा गया। अंचल निरीक्षक तथा कर्मचारी के द्वारा जमीन से संबंधित प्रतिवेदन दिया गया, किन्तु पुनः अंचलअधिकारी द्वारा जमीन मॉपी एवं जॉच हेतु परिवादी के आवेदन को अमीन श्रवण कुमार (संविदा पर कार्यरत), उम्र करीब 33 वर्ष के पास भेजा गया। आरोपी अमीन श्रवण कुमार के द्वारा परिवादी से 50,000/- (पचास हजार) रूपया की मॉग किया जाने लगा तथा काम प्रारम्भ करने के लिए प्रथम किश्त के रूप में 10,000 /- रूपया की मॉग किये। वादी रिश्वत देकर काम नही कराना चाहते थेइस हेतु परिवादी द्वारा कानुनी कार्रवाई करने के लिए भ्र०नि० ब्यूरो, रॉची को लिखित आवेदन दिया। परिवादी द्वारा दिये गये आवेदन का सत्यापन ब्यूरो को पु०नि० के द्वारा किया गया। मामले को सत्य पाते हुए वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो थाना, राँची कांड संख्या 06/2024, दिनांक-08.04.2024, धारा 7 (a), भ्र०नि० (संशोधित) अधिनियम-2018 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त अमिन श्रवण कुमार, (संविदा पर कार्यरत) उम्र करीब 33 वर्ष, अंचल कार्यालय, भरनो, जिला-गुमला को 10,000/- (दस हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए भ्र०नि०ब्यूरो, राँची टीम द्वारा आज दिनांक-09.04.2024 को 14:00 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया एवं तदनुसार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राँची।