दिनांक 28.08.2024 को दिनांक 28.08.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुम सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत विद्यानगर काली मंदिर पुल के पास कामेश्वर राय के झोपड़ीनमा कमरे में अवैध नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री हो रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत विद्यानगर काली मंदिर पुल के पास कामेश्वर राय के झोपडीनमा कमरे के पास से पुलिस बल को देख भागने के क्रम में दो व्यक्ति नाम कमशः 1. पवन कुमार उम्र करीब 28 वर्ष, पिता राम बाबु राय, सा० हरमू आनन्दपुरी चौक थाना अरगोडा स्थाई पता राजपुर पथसीया, थाना मोहिउद्दीन नगर जिला समस्तीपुर (बिहार) एवं 1. चिन्द्र कुमार उम्र 25 वर्ष पिता देवनन्दन साव, सा० यमुना नगर रोड नं0-01, थाना सुखदेवनगर, जिला राँची को पकड़ा गया। इस क्रम में पवन कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिससे पुलिस बल द्वारा पुनः पकड़ कर काबु में किया एवं एन०डी०पी०एस० एक्ट के अधीन नियमों का अनुपालन करते हुए विधिवत उनके शरीर एवं कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 1. पवन कुमार के पेट के बाँये पॉकेट से नेपाली मुद्रा का 100 रूपया का एक नोट. 50 रूपया का एक नोट 5 रूपया का दो नोट कुल 160 रूपया एवं दाँहने पॉकेट से 10 छोटा छोटा पुडिया में ब्राउन शुगर बरामद किया गया तथा चिन्दु कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता देवनंदन साव सा0- यमुनानगर रोड नंबर 01. थाना सुखदेवनर जिला राँची के पैन्ट के पैकेट से 500 रूपया का 12 नोट कुल 6000 रूपया बरामद किया गया तथा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में जमीन के अंदर छिपा कर रखे स्टील के कन्टेनर से 420 प्लास्टिक के पुडिया में गाँजा, दो टेप से सीलबंद पैकेट में गाँजा एवं खुला गाँजा एवं फ्रूटी के पैकेट में सिल्वर फॉयल का 95 पुडिया ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ बरामद किया गया तथा एक काले रंग का पल्सर मोटरसाईकिल जिसका निबंधन संख्या- JH01AR5903 बरामद किया गया जिसके बारे में पवन कुमार एवं चिंटू कुमार द्वारा स्वयं स्वीकार किया कि यह प्लास्टिक के पुडिया, टेप से सीलबंद पदार्थ एवं खुला पदार्थ गाँजा है तथा सिल्वर फॉयल पुडिया में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कांड संख्या -451/24, दिनांक 28.08.2024, धारा 132 बी०एन०एस० एवं एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 की धारा 20(b)(ii) (B)/21(b)/22 अंकित किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता-
- पवन कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता राम बाबु राय सा०- हरमू आनंदपुरी चौक, थाना अरगोडा जिला राँची स्थायी पता- राजपुर, पतसीया, थाना महिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर जिला बिहार । 2. चिन्टु कुमार, उम्र 24 वर्ष पिता देवनंदन साव सा०- हर यमुना नगर रोड नंबर 01, थाना सुखदेवनगर, जिला राँची।
काड में बरामद सामानों की सूची
ब्राउन शुगर 105 पुड़िया ।
- 2. गाँजा करीब 3 कि०ग्रा०।
- एक काले रंग का पल्सर मोटरसाईकिल जिसका निबंधन संख्या-JH01AR5903 |