दिनांक 25/04/2024 को संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली थाना काण्ड के अभियुक्त मो० सद्दाम उर्फ़ कोरेंट पगला उम्र करीब उम्र 25 वर्ष पिता मो० रियाजपता छोटा तलाब, निजामनगर थाना हिन्दपीढ़ी जिला-रांची एस.एन. गाँगूली रोड पर रैकी कर रहा हैजिसके उपरांत वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी कोतवाली थाना के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गिरफतारी हेतू थाना से भेजा गया। गठित टीम के द्वारा एस.एनगाँगूली रोड पर अभियुक्त मो० सदाम उर्फ पगला कोरेंट को गुप्तचर के बताये स्थान पर खड़ा पाया। पुलिस को देखते ही अभियुक्त मो० सदाम उर्फ पगला कोरेंट भागने का प्रयास करने लगा जिसे गठित टीम के द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त मो० सदाम उर्फ पगला कोरेंट का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया जिसमें इनके द्वारा घटना को अंजाम देने की बात बतायी गयी। स्वीकारोक्ति बयान के क्रम में यह बात भी प्रकाश में आयी कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के एकरा मस्जिद के पास हुए सम्प्रादायिक दंगा में भी शामिल था।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-
- मो० सद्दाम उर्फ कोरेंट पगला उम्र करीब उम्र 25 वर्ष पिता मो० रियाजपता छोटा तलाब, निजामनगर थाना- हिन्दपीढ़ी जिला- रांची।
गिरफ्तार अभियुक्ता ऐयान रजा उर्फ रेयान राजा उर्फ आदिल का पुर्व का अपराधिक इतिहासः-
- चुटिया थाना कांड संख्या 215/2017 दिनांक 06.10.2017 धाराः- 414/34 भा०द०वि० ।
- डोरन्डा थाना कांड संख्या 222/2017 दिनांक 24.10.2017 धाराः 356/382 भा०द०वि० ।
- लोवर बाजार थाना कांड संख्या 339/2017 दिनांक 01.11.2017 धारा 379/356/382 भा०द०वि० ।
- कोतवाली थाना काण्ड संख्या-222/2018, धाराः- 411/413/392/34 भा०द०वि० ।
- राँची कोतवाली थाना कांड संख्या 157/2021 दिनांक 22.07.2021 धाराः 414/420/467/468/471 भा०द०वि०
6लोवर बाजार थाना कांड संख्या 143/21 दिनांक 03.08.2021 धाराः- 379/411 भा0द०वि० ।
- अरगोडा थाना कांड संख्या 182/20 दिनांक 10.09.2021 धाराः- 393 भा०द०वि० ।
- धुर्वा थाना कांड संख्या 36/21 दिनांक 22.09.2021 धाराः- 379 भा०द० वि० ।
- अरगोडा थाना कांड संख्या 254/2023 दिनांक 02.07.2023 धाराः 392 भा०द०वि० ।
- कोतवाली थाना काण्ड सं0-203/22दिनांक-10/08/2022, धारा-392 भा०द०वि० ।
- हिन्दपिढ़ी थाना काण्ड सं0-79/2022, दिनांक-10/06/2022, धारा-147/148/149/353/120बी/295ए भा०द०वि० ।
छापामारी दल के सदस्य
- पु०नि०-सह-थाना प्रभारी कोतवाली रंजीत कुमार सिन्हा
- पु०अ०नि० नागेश्वर साय
- पु०अ०नि० चंदन कुमार वर्मा
- पु०अ०नि० अनिल कुमार
- स०अ०नि० सनातन हेम्ब्रम
- आरक्षी-1295 अविनाश कुमार एंव आरक्षी-518 प्रदीप कुमार गुप्ता