रांची-पिस्का नगड़ी के पांच मंदिरों में मंदिर के घंटी , त्रिशूल को बीते रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। दुर्गा मन्दिर का घंटी, शिव मंदिर का घंटी, छोटा शिव मंदिर का घंटी, भगत महल्ला पुराना बाज़ार टाँड देवी मंडप का त्रिशूल, हीरा पाठक के मंदिर के घंटी का चोरी कर लिया गया। सभी मंदिर आसपास ही हैं।