राँची के होटवार जेल से कैंप जेल में शिफ्ट नहीं होंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर को हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने झूठा करार दिया, और कहा कि हेमंत सोरेन कैंप जेल नहीं जाएँगे। कैम्प जेल का नोटिफिकेशन 16 फ़रवरी को ही वापस हो चुका है राजीव रंजन जी ने कहा ऐसी अफ़वाह पर विश्वास ना करे बोला जा रहा था की धुर्वा स्थित मंत्री बादल पत्रलेख के पुराने आवास एफ-28 को कैम्प जेल बनाया जाएगा इस खबर को महाधिवक्ता ने अफ़वाह बताया है