Homeटॉप न्यूज़मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने किया कलम के योद्धा मीडिया...

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने किया कलम के योद्धा मीडिया सम्मान्न सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने किया कलम के योद्धा मीडिया सम्मान्न सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन

           मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा   ने  *कलम के योद्धा मीडिया सम्मान्न सह संवाद* कार्यक्रम का आयोजन किया ।  पत्रकार जगत से क़रीब तीस संपादक एवं पत्रकार की उपस्थिति हुई ।यह कार्यक्रम  महाराजा अग्रेसन भवन में किया गया ,  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई  , मंच संचालन *विनीता बिहानी* ने किया , सर्वप्रथम सभी अतिथियों   का  अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान्न किया गया । तत्पश्चात् शाखा अध्यक्ष  *विनीता सिंघानिया* ने स्वागत उद्ग़ार प्रस्तुत किया , उन्होंने कहा —  कलम के योद्धा धूप बारिश पर्व हो त्योहार हर वक्त वो काम में लगे रहते है
            कार्यक्रम  के *मुख्य अतिथि  श्री ओम अग्रवाल* जी ने  कार्यक्रम की सहराना करते हुए कहा —- समर्पण की एक अच्छी सोच है 
        प्रांतीय अध्यक्ष *श्री अरुण गुप्ता* जी ने अपनी बातो से  सबका उत्साह बढ़ाते हुए  कार्यक्रम की सहराना की । 
        इसके बाद सभी समाचार पत्र  से आय हुए संपादकों को मोमेंटो देकर  उन्हें सम्मानित किया गया  , उनके साथ आये पत्रकार को भी  भेट  देकर उनका मान किया गया । ,  *राँची एक्सप्रेस से निभा जी , प्रभात खबर से लता जी , दैनिक भास्कर से शशि जी , दैनिक जागरण से शशि जी, रास्ट्रिय नवीन मेल से सुनील  जी ,  रास्ट्रिय खबर एवं लेंस आई से जगदीश जी , हमार झारखंड से  विनय जी , स्वेत पत्र से निमिशा जी , खबर मंत्रा से अविनाश जी , फ़्रीडम फाइटर से बिष्णु जी , पंच से डॉ विनय जी , हिंदुस्तान से हरिंद्रा जी , बिहान भारत से वीरेंद्र जी , झारखंड दर्पण से जावेद जी , न्यूज़ राँची से राहुल जी , गांडीव से अमरकान्त जी , उपस्थित थे ।    
   समर्पण शाखा के लिए यह गौरव की बात है की उन्हें यह मीडिया सम्मान का मोका मिला , संपादक एवं पत्रकारों ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये  अपना क़ीमती समय निकाला , इसके लिए शाखा हमेशा उनकी आभारी रहेगी । पूरी संयोजिका टीम ने मिलकर कार्यक्रम को बहुत अच्छे से लाइनअप किया ।  
         कार्यक्रम  एवं मीडिया  संयोजिका *सरिता बथवाल* ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्षों  एवं सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा ।
        कार्यक्रम में श्री ओम अग्रवाल जी , प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता जी , विशाल पाड़िया जी , अध्यक्ष विनीता सिंघानिया , सचिव शुभा अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजिका विनीता बिहानी , सरिता बथवाल , कविता सोमानी , पूजा अग्रवाल, रंजू मालपनी , रितु पोद्दार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी । 


     *यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी*


    *मीडिया प्रभारी*
   *सरिता बथवाल*

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा राँची

RELATED ARTICLES

Most Popular