Google search engine
Homeranchiमादक पदार्थों पर रोक को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन

मादक पदार्थों पर रोक को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन

मादक पदार्थों पर रोक को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोेजन

मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में कार्यशाला का आयोजन

मादक पदार्थों पर रोक के लिए आवश्यक जानकारी एवं जन सहभागिता पर दिया गया जोर

बच्चों से मेल-मिलाप बढायें – एसएसपी

कोई आसानी से न बेच पायें मादक पदार्थ – एसएसपी

एक युद्ध नशे के विरुद्ध, हेल्पलाइन नंबरर 9153886238 पर दें जानकारी

मादक पदार्थों पर रोक को लेकर आज दिनांक 20 जून 2024 को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोेजन किया गया। कार्यशाला में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी रांची, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सुमित अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली सह नोडल पदाधिकारी नशा विमुक्ति अभियान श्री प्रकाश सोय, सिविल सर्जन श्री प्रभात कुमार, एसपी एनसीबी श्री सारिक उमर, न्यूरो फिजिशियन, रिनपास श्री सजल अशीष नाग, नेहरु युवा केन्द्र के प्रतिनिधि डाक्टर कमल कुमार बोस, डॉ. सत्येन्द्र प्रताप, विभिन्न थानों के प्रभारी, गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यशाला में मादक पदार्थों पर रोक के लिए आवश्यक जानकारी एवं जन सहभागिता पर बल दिया गया।

विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों की दी गयी जानकारी

कार्यशाला के दौरान एसपी एनसीबी श्री सारिक उमर द्वारा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों और उनके प्रभाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गयी। उपस्थित लोगों विशेषकर छात्रों को मादक पदार्थों की पहचान, सेवन से होने वाले प्रभाव और बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। नशे के सेवन से किस तरह युवा पीढ़ी और समाज प्रभावित हो रहे हैं इससे संबंधित एनसीबी का वीडियो भी सभी को दिखाया गया।

बच्चों से मेल-मिलाप बढायें – एसएसपी

कार्यशाला में संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा के खिलाफ जनजागरण की आवश्यकता है। माता-पिता/अभिभावक बच्चों के क्रियाकलापों पर नजर रखें, उनसे बातचीत करें, साथ में लंच या डिनर करें। बच्चों की आंखों, चलने और बोलने के तरीके से पहचानें, कहीं वो नशा तो नहीं कर रहा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि सिगरेट क्या है?, तंबाकू की डंडी, जिसके एक सिरे में धुआं है और दूसरे सिरे पर एक मूर्ख।

कोई आसानी से न बेच पायें मादक पदार्थ – एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला में कोई भी मादक पदार्थ आसानी से न बेच पायें, इसके लिए पुलिए को सतर्क रहने की आवश्कता है। उन्होंने अभियान से जुडे़ सभी पुलिस पदाधिकारियों से नशे को कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निदेश दिये।

एक युद्ध नशे के विरुद्ध, हेल्पलाइन 9153886238 पर दें जानकारी

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन सिन्हा ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में आम जनता का सहयोग बेहद जरुरी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रांची पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर व्हाट्सऐप के माध्यम से रांची में चल रहे नशे के कारोबार, मादक पदार्थों की बिक्री एवं इसमें संलिप्त व्यक्ति की जानकारी दी जा सकती है। कार्यशाला के दौरान सभी को ये वीडियो दिखाया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित लोगों को हेल्पलाइन नंबर 9153886238 नोट कराया गया एवं सभी से दूसरे लोगों से साझा करने की अपील की गयी। कार्यशाला में न्यूरो फिजिशियन, रिनपास श्री सजल अशीष नाग द्वारा मादक पदार्थों के आदि हो चुके व्यक्ति के उपचार के संबंधित आवश्यक जानकारी दी। साथ ही सभी लोगों को मादक पदार्थों पर रोक के लिए जन जागरण हेतु शपथ भी दिलाई गई।

#TeamPrdRanchi

RELATED ARTICLES

Most Popular