राँची जिला में भू-माफिया से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय के नेतृत्व में कॉन्फ्रेन्स हॉल (समाहरणालय ब्लॉक-बी०) में की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, राँची, सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं कांडों के अनुसंधानकर्ता उपस्थित हुए। भू-माफिया से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा के क्रम में भू-मफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। जिन अनुसंधानकर्ता द्वारा कांड के अनुसंधान में शिथिलता बरती गई, उनके विरूद्ध निलंबन / विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ किये जाने का निर्देश दिया गया है। लंबित कांडों का प्रभार आदान-प्रदान करने तथा अम्यासिक प्रकृति के भू-माफिया के जमानत रद्दीकरण (Bail Cancellation) की कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है। भू-माफिया के विरूद्ध दर्ज कांडों में बेहतर साक्ष्य संकलन कर ठोस अभियोजन चलाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त भू-माफिया के विरूद्ध CCA की कार्रवाई निगरानी की कार्रवाई प्रारंभ करने तथा गुंडा पंजी में नाम प्रविष्टि करने का भी निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।