बुढ़मु थाना कांड सं0 – 15/24 दिनांक 11.03.2024 धारा 153 (ए)/295/295 (ए) भा०द०वि० ।
दिनांक 11.03.2024 को सुबह करीब 05.00 बजे सुबह में दुरभाष से सुचना मिला कि ग्राम उमेडंडा स्थित तालाब किनारे अवस्थित 1. बजरंग बली मंदिर2. शिव मंदिर एवं 3पार्वति मंदिर में असामाजिक व्यक्ति के द्वारा मूर्ति को विखंडित एवं मंदिर में रखे सामानो को तितर बितर कर दिया गया है जिस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए घटना का सत्यापन हेतु ग्राम उमेडंडा पहुँचा तो उक्त घटना को सत्य पाया जिसके बाद मंदिर के पुजारी सिद्धेश्वर मिश्रा ग्राम उमेडंडा के लिखित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत बुढ़मू थाना कांड सं० – 15/24 दिनांक 11.03.2024 अंकित किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अविलंब कांड का उद्धभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गयाछापामारी दल द्वारा मानवीय एवं तकनिकी सहायता से कांड का त्वरित उद्धभेदन करते हुए दिनांक 16.03.2024 को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त गंदुरा गंझू, उम्र 42 वर्ष पिता रथवा गंझु सा० हरहू थाना मैकलुस्कीगंज जिला राँची को गिरफ्तार किया गया जिससे गहराई से पुछताछ करने पर इन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- अप्रा०अभि० गंदुरा गंझू, उम्र 42 वर्ष पिता रथवा गंझु सा० हरहू थाना मैकलुस्कीगंज जिला राँची। छापामारी दल के सदस्य –
- पु०नि० जय प्रकाश राणा, मांडर अंचल, राँची
. पु०अ०नि० रामजी कुमार, थाना प्रभारी बुढ़मू थाना, राँची
2 . पु०अ०नि० संजीव कुमार (अनुसंधानकर्ता) बुढ़मू थाना 3
. पु०अ०नि० संतोष यादव बुढ़मू थाना
4 5. बुढ़मू थाना सशस्त्र बल ।