पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी बिनोद सिंह का मोबाइल और कंप्यूटर लगातार राज उगल रहा है। इससे सरकारी की पूरी व्यवस्था की कलई खुल गई है। बिनोद और हेमंत के बीच हुए वॉट्सएप चैट में इतने सबूत हैं कि जमीन घोटाले से निकलकर ईडी की जांच का दायरा अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ ही भवन निर्माण विभाग और नगर निगम सहित अन्य विभागों के टेंडर मैनेज करने तक पहुंच गया है।
बिनोद ने पूछताछ में बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने, उसका नक्शा बनाने और अफसरों की पोस्टिंग के लिए पैरवी करने की बात भी स्वीकार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक बिनोद सिंह अब ईडी के सरकारी गवाह बनेंगे।