बाल्मिकी नगर का ब्राउन शुगर तस्कर युवक को देख कर पुलिस भी रहा गई आश्चर्य-चकित..
रांची//ब्राउन शुगर के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के बाल्मिकी नगर से बौना उर्फ सिटी राम को किया गिरफ्तार,
बाल्मिकी नगर के रहने वाले 20 वर्षीय युवक को 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया,
चेहरा और शरीर से बच्चा दिखने वाला युवक सिटी राम उर्फ बौना को गिरफ्तार किया गया है इलाके में घूम घूम कर करता था ब्राउन शुगर की सप्लाई,
स्थानीय लोगो की शिकायत पर रांची के कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर किया गिरफ्तार,
गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को लग रहा था नाबालिक,जांच में हुआ खुलासा शादी सुदा है युवक,20 वर्ष का है आरोपी
चेहरा और कद काठी शरीर देख कर पुलिस भी खा गई थी चकमा,