वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सूचना दी गयी की रामगढ़ की ओर से कुछ अपराधकर्मी अपराध करने के नीयत से ओरगांझी की ओर आ रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के
द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सशस्त्र बल के साथ उकरीद मोड़ पर वाहन चेकिंग प्रारम्भ की गयी। रात्रि करीब आठ बजे रामगढ की ओर से दो मोटरसाईकिल पर सवार छः व्यक्ति आ रहे थे। जिन्हें चेकिंग दल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो दोनो मोटरसाईकिल मोड़ कर भागने का प्रयास किया। मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठा कर भाग गये और दोनो मोटरसाईकिल चालक पकडे गये, पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ करने पर इनके द्वारा अपना नाम 1. साजीद अंसारी और 2. हारूण अंसारी बताए। इनके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर ग्राम बड़की कुन्दरु एंव महुआ टोंगरी जिला रामगढ में छापामारी करके चोरी के छः (06) और मोटरसाईकिल बरामद किया गया तथा इनके साथी 1. आलम, 2. अफताब, 3. कलीम एवं 4. आजाद को भी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार चोरी के कुल आठ (08) मोटरसाईकिल के साथ छः (06) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एंव पताः-
- साजीद अंसारी उम्र 32 वर्ष पे० वाहिद अंसारी
- हारुण अंसारी उम्र 38 वर्ष पे०-स्व० अख्तर अंसारी
- आलम अंसारी उम्र 40 वर्ष पे०-सादिक अंसारी
- आफताब अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पे०- निसार अंसारी, सभी सा० बडकी कुन्दरु,
थाना जिला रामगढ ।
- कलीम अंसारी उम्र 30 वर्ष पे० हामिद मिया।
- आजाद अंसारी उम्र 32 वर्ष पे० मोबारक अंसारी सा०-सुगिया महुआ टोंगरी, थाना-कुज्जु ओ०पी०, जिला रामगढ़।
बरामद सामान - होन्डा साइन मोटरसाईकिल काला आसमानी रंग (रजि० नं० अंकित नहीं, चेचिस नं0- ME4JC652KF7100382 इंजन नं0-JC65E-70336860)
- हीरो स्पेलेन्डर प्लस, काला रंग का (रजि० नं० अंकित नहीं, चेचिस नं0- MBLHAW087KHG60939 इंजन नं0- HA10AGKHGE7871)
- बजाज प्लसर काला रंग का (रजि० नं0-JH02Q8600 चेचिस नं0- MD2DHOJZZTCD86246 इंजन नं0- DJGBTD20930)
- हीरो स्पेलेन्डर प्लस, काला ब्लू रंग का (रजि० नं० अंकित नहीं, चेचिस नं0- MBLHA10BFFHH43986 इंजन
नं0- HA10ERFHH49151) 5. बजाज प्लसर आसमानी ब्लू रंग का रजि० नं0-JH01BM4585 चेचिस नं0- MD2A11CZ1ECH54724 इंजन
नं0- DHZCEH34152 6. हीरो स्पेलेन्डर प्लस, काला रंग का रजि० नं0-JH01AS 5176, चेचिस नं0- MBLHA10BFFHD52202 इंजन
नं0- HA10AGKHGE7871
- डिस्कवर बजाज, काला रंग का रजि० नं0-JH02R-0838, चेचिस नं0- 1D2DSJZZZPE23414 इंजन नं0-
JZUBUA84628
- होण्डा साइन रंग लाल काला रजि० नं0-JH02AQ7310
- दो मास्टर की चाभी