राँची।राजधानी राँची के बहु बाजार चौक पर शव के साथ प्रदर्शन करने वाले नेताओं के विरुद्ध गैर जमानतीय प्राथमिकी चुटिया थाना में दर्ज हुई है। इनमें छह के विरुद्ध नामजद व 1000 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें देवेंद्र महतो, तीर्थ नाथ आकाश,देव महतो,प्रदीप महतो,सुनील महतो और प्रेम कुमार महतो शामिल है। इनके विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने की भादवि की धारा 353 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दारोगा जय प्रकाश दास ने दर्ज कराई है। आरोप है कि 9 फरवरी की शाम 7.20 में इन लोगो द्वारा बहु बाजार चौक के पास अंगद नायक के शव के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने चौक जाम कर दिया था। इन्हें काफी समझाने की कोशिश की गई। लेकिन इन लोगो द्वारा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई। सड़क जाम होने की वजह से आम लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हुई।