अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया। एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं।
लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है।
संकट की इस घड़ी में हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखण्ड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है।
India झुकेगा नहीं
IStandWithKejriwal
IStandWithHemant
~ कल्पना मुर्मू सोरेन