Google search engine
Homeअपराधपंडरा डबल मर्डर केस राँची पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा

पंडरा डबल मर्डर केस राँची पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा

पंडरा ओ०पी० अन्तर्गत दिनांक-21.02.24 को संध्या 07:30-08:00 बजे के करीब जनक नगर रोड न0-04 हेहल में बिरसा उरॉव और उसकी तीसरी पत्नी सोनी मुण्डा को अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर के आँगन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद इस घटना के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक (नगर) राँची के दिशा निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली राँची के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। इसके बाद एस०आई०टी० टीम के द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहराई से अनुसंधान किया गया तो इस काण्ड के मृतक बिरसा उरॉव के छोटी बेटी अनिमा टोप्पो के दोस्त (प्रेमी) राम मुण्डा (नागपुरी एल्बम हिरो) पे० बंधना मुण्डा सा०-तिलता पाहन टोली थाना-रातु के द्वारा डबल मर्डर (बिरसा उरॉव और सोनी मुण्डा) काण्ड में गोली मारकर घटना कारित किये जाने की सूचना प्रकाश में आयीइसके बाद राम मुण्डा से घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि ये मृतक बिरसा उरॉव के छोटी बेटी अनिमा टोप्पो से पिछले 6-7 वर्ष से प्रेम प्रंसग करता है और दोनो शादी करना चहता था। इस संबंध में राम मुण्डा के द्वारा अपनी शादी का प्रस्ताव अनिमा टोप्पो के पिताजी स्व० बिरसा उरॉव से रखा। परन्तु बिरसा उरॉव शादी के लिए राजी नहीं हुआ और अपनी बेटी को राम मुण्डा से बातचीत कराना बंद करा दियाफिर भी बिरसा की बेटी अनिमा और राम मुण्डा छुप-छूप कर बातचीत करता था और मिलता था। इस बात की जानकारी बिरसा उरॉव को हुआ तो बेटी को मारपीट करने लगा और राम मुण्डा को भी पूरे परिवार के साथ जान मारने का धमकी देने लगा और लगातार राम मुण्डा को परेशान करने लगा। इस पर राम मुण्डा के द्वारा बिरसा उरॉव को रास्ता से हटाने की योजना बनाया। इसके अनुसार राम मुण्डा के द्वारा 50,000/ रूपया में अलाउद्दीन अंसारी से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक देशी कट्टा तथा 18 जिन्दा गोली खरीदा और घटना की शाम घटनास्थल के पीछे स्थित खेत एवं खुले क्षेत्र की ओर से बिरसा उरॉव के घर गया तो घर में देखा कि बिरसा उरॉव ऑगन में कुर्सी में बैठा हुआ है और उसकी पत्नी सामने में ही चूल्हा में सब्जी बना रही है। इस पर राम मुण्डा नजदीक जाकर पीछे से बिरसा उरॉव को सिर में गोली मार दिया, इसके बाद तीन चार राउण्ड और उसके उपर फायरिंग कियाये सब देखकर बिरसा की पत्नी चिल्ला कर राम मुण्डा को पकड़ने लगी तो राम मुण्डा के द्वारा उसके उपर भी 2-3 राउण्ड फयरिंग किया गया, इसके बाद पीछे के रास्ते खेत होते हुए रातु तिलता की ओर भाग गया और भागने के कम में एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल को नाला में फेंक दिया और दूसरा देशी कट्टा और शेष बचे गोली को अलाउद्दीन अंसारी ईटकी को दे दिया। गिरफ्‌तार अभियुक्त राम मुण्डा के साथ अनुसंधान में निकली एस०आई०टी० टीम द्वारा अलाउद्दीन अंसारी को रवि स्टील, झिरी मोड़ के पास से देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली के साथ गिरफ्‌तार किया गया।

जप्त सामान का विवरणी

  1. एक कार्बन कम्पनी का की पैड फोन
  2. एक छोटा डायरी जिसमे भिन्न भिन्न नम्बर लिखा हुआ
  3. एक होण्डा साईन बाईक नम्बर जे0एच0-01-ई0एल0-3615 एवं उसका चाभी 4.

गाड़ी में टॉगा हुआ नीला रंग के झोला में एक देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा गोली 7.65 के0एफ० लिखा

गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-

  1. राम मुण्डा (नागपुरी एल्बम हिरो) उम्र करीब 22 वर्ष पे० बंधना मुण्डा ग्राम-तिलता (पाहन टोली) थाना-रातु, जिला-राँची।
  2. अलाउद्दीन अंसारी पे० स्व० उस्मान अंसारी पता-टिगंरा टोली, गड़गाँव थाना-ईटकी जिला-राँची।
RELATED ARTICLES

Most Popular