देश के गौरव के साथ थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं – सिसोदिया
हिन्दू टाइगर फ़ोर्स के अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने आज रामगढ़ थाने में आवेदन देकर भारत के नक्शे का अपमान के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ ब्रांच पर कार्यवाही का मांग किया है। श्री सिसोदिया ने कहा – आजादी के पर्व में यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि कहीं हम कोई ऐसा कृत्य न करे जिससे देश के गौरव का अपमान हो। SBI रामगढ़ ने झंडा तोलण के समय जमीन पर भारत का नक्शा बनाया जो कि ऐसे जगह नहीं बनाया जाना चाहिए जहां लोगों का या गाड़ियों का आना जाना हो अगर किसी परिस्थिति में बनाया गया तो ध्यान रखना चाहिए था न उसका अपमान न हो और संध्याकाल से पहले सम्मान के साथ नक्शे को हटाया जाए पर ब्रांच ने लापरवाही किया जो राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के दायरे में आता है और भारत के नक्शे का अपमान होने से मेरी भावनाएं भी आहत हुई है इसलिए उचित कानूनी कार्यवाही के लिए इसकी सूचना जिला उपायुक्त रामगढ़, पुलिस अधीक्षक रामगढ़, गृह मंत्रालय दिल्ली और झारखंड सरकार को भी दिया है। देश के गौरव के साथ थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।