मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के केदल में चुदू-चंदवे रोड पर स्थित देसी शराब दुकान व निमटांड़ कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्थित प्रिया जनरल स्टोर व विकास चौक पर सांई आस्था अस्पताल के पास स्थित आशु मार्ट समेत थाना क्षेत्र के कई दुकानों में घूम-घूम कर चोरी करने वाले तीन चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले एक दुकानदार को भी मेसरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुत्रों के अनुसार पुलिस ने उसके पास से चुराई गई,विभिन्न कंपनी का 39 डब्बा सिगरेट व ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला लोहे का बनाया हुआ डाई भी बरामद की है। बताया जाता है कि चोरों ने थाना क्षेत्र के कई दुकानों से नकाब लगाकर दुकान में रखी सामान सहित अन्य चीजों की चोरी कर ले गए थे। जिसमें घटना की रिपोर्ट कुछ दुकानदारों ने थाना में दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस ने चोरी करने वाले सिरतनगर नेवरी निवासी प्रशांत कुमार उर्फ ऋतिक(20) व मेसरा गांव निवासी शिवकुमार महतो उर्फ शिवा(18) व नेवरी निवासी जितु महली(13) इन तीनों को चोरी के आरोप में और चोरी की सामान खरीदने वाला विकास चौक का एक दुकानदार राहुल कुमार गुप्ता(20) को भी गिरफ्तार किया गया है।