<
चोरी गिरोह के सात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
पूर्व से रिंग रोड एवं फोरलेन पर रात्रि में खड़ी भारी वाहनो से डीजल चोरी करने का एक गिरोह सक्रिय था, जिसका उद्भेदन पिछले दिनों रॉची पुलिस द्वारा किया गया तथा उस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त गिरोह के अतिरिक्त कांके थाना क्षेत्र में दि०-03.01.25 की रात्रि में दो ट्रकों से डीजल चोरी की घटना घटित होने के उपरान्त इस संबंध में पिन्टु कुमार नामक व्यक्ति के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध कांके थाना कांड सं0-04/25, दि0-04.01.25, धारा-331 (1)/303 (2) भा०न्या०सं० दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्त्व में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कांके एवं कांके थाना के पुलिस पदाधिकारी व बलों को शामिल करते हुए एक विशेष अनुसंधान / छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए इस कांड की घटना के साथ-साथ कांके थाना में हीं डीजल चोरी की घटित घटना से संबंधित दर्ज कांके थाना कांड सं0-340/24, दि०-08.12. 24, धारा-334(1)/303 (2) भा०न्या०सं० के कुल सात (07) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के द्वारा डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसका संरक्षण रातु थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था। उक्त गिरोह का जाल झारखण्ड, बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा में फैला हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जल्द हीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी का नाम एवं पताः-
- फरमान पे० स्व० खलील सा० अजीतपुर बागवला पो० बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश,
- मनोज कुमार पंडित पे० स्व० लालु राम पंडित सा० बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर उत्तर-प्रदेश,
- मो० आमीर उर्फ मोनू पे० रहिमुदीन सा० इस्तेफाक नगर थाना निसाडीगेट जिला मेरठ उत्तर प्रदेश,
- वसीम पे० स्व० प्पु सा० श्याम नगर थाना निसाडीगेट जिला मेहर उत्तर प्रदेश,
- अभिषेक पे० स्व० राज कुमार सा० बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर उत्तर-प्रदेश,
- मो० आमीर पे० सिराजुदीन सा० अलीपुर थाना सरदाना जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश,
- शहजाद खान पे० हामीद खॉ सा० रामपुर शहरपुर थाना चन्दोस जिला अलीगढ उत्तर-प्रदेश,
बरामद एवं जप्त सामान की विवरणीः-
- एक Ashok Leyland ट्रक सं०-UP81DT-4765,
. स्कूटी- JH01AA5678, 2
3.
मोटरसाईकिल-JH01AV0917
- मोबाईल फोन- 06 अदद्,
- प्लस्टिक डॉम 200 ली0-07 अदद,
- प्लस्टिक बाल्टी 20 लीटर-08 अदद,
- मापने का उपकरण 01 अदद्,
. करीब पांच फीट का सेक्शन पाईप हाफ इंच- 02 अदद्,
8 9. प्लस्टिक डब्बे का बना हुआ कीप 10 लीटर- 01.
- डीजर टेंक में तेल नापने का गौज-01 अदद,
- 8-9 नंबर का रिच- 01 अदद्,
- पेचकस पिलास 01 अदद,
- नोट बुक एवं कॉपी, जिसमें हाजरी एवं तेल चोरी का लेखा-जोखा अंकित- 01 अदद,
Scanned with OKEN Scanner
छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नाम
- श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची,
- श्री कृष्ण कुमार साहु, पु०नि० सह थाना प्रभारी, कांके, राँची,
- पु०अ०नि० कफिल अहमद, कांके थाना, रॉची,
- पु०अ०नि० रौशन कुमार सिंह, कांके थाना, रॉची,
- पु०अ०नि० टिंकु रजक, कांके थाना, रॉची,
- पु०अ०नि० राज कुमार तिग्गा, कांके थाना, रॉची,
- पु०अ०नि० बिरजु प्रसाद, कांके थाना, रॉची,
- स०अ०नि० संतोष कुमार, कांके थाना, रॉची,
- सं०अ०नि० देवेन्द्र राम, कांके थाना, रॉची,