जे०एस०एस०सी० (सी०जी०एल०) पेपर लिक मामले में आरा (बिहार) निवासी एक सरगना, गिरफ्तार
आज दि0-11.07.2024 को झारखण्ड राज्य का बहुचर्चित जे०एस०एस०सी० (सी०जी०एल०) पेपर लिक मामले में नामकुम थाना कांड सं0-45/24, दिनांक-23.01.2024 धारा 467/468/420/120बी भा०द०वि० एवं 66 आई०टी० एक्ट तथा 12 Jharkhand Competitive Examination (Prevention and Redressal of unfair Means in Recruitment) Act.2023 मे अबतक अनुसंधान के क्रम मे प्राप्त तथ्यो के आधार पर वांछित अभियुक्त अमन सिंह पे० उमेश कुमार सिंह सा० जैतपुर थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर (आरा) बिहार को गिरफतार किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में अमन सिंह के द्वारा अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कई अहम तथ्य बताए तथा अपना अपराध स्वीकार करते हुए परीक्षा में पेपर लिक करने की बात स्वीकर किया गया। अमन सिंह के पास से बरामद मोबाईल फोन में जे०एस०एस०सी० सी०जी०एल० परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड), एकेडमिक दस्तावेज एवं परीक्षा में कदाचार कराने के एवज में कई ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त हुए है। अमन सिंह द्वारा झारखण्ड सी०जी०एल० परीक्षा पेपर लिक मामले में शामिल अन्य कई लोगों की संलिप्तता संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर अग्रत्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
- अमन सिंह पे० उमेश कुमार सिंह सा० जैतपुर थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर (आरा) बिहार,
जप्त सामानों का विवरण:-
- सैमसंग कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल फोन- एक अदद्. 2. यूनियन बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण, एक्सिस बैंक