Google search engine
Homeranchiचैन छीनताइ करने वाले चार लोगो पुलिस गिरफ़्त मैं कई चेन बरामद...

चैन छीनताइ करने वाले चार लोगो पुलिस गिरफ़्त मैं कई चेन बरामद (पूरा पढ़े)

राँची जिला में लगातार हो रहे चेन छिनतई की घटना की रोकथाम हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक विशेष अनुसंधानक टीम (S-I-T) गठन पुलिस उपाधीक्षक महोदय कोतवाली श्री प्रकाश सोय के के नेतृत्व में किया गया। छापामारी (S-I-T) टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त (1). पंकज कुमार महतो, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-फुलचन्द महतो, पता-हुन्दुर बरटोला, (2). दिपक महतो, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-रामलाल महतो उर्फ रंगलाल महतो, सा०-हुन्दुर बरटोली, (3). जफर खान उर्फ शाहिद खान, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-खुर्शीद खान, पता-चारीहुजीर, पोस्ट-हुन्दुर सभी तीनों थाना-पिठोरिया, जिला-राँची को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटे हुए चेन तीन चेन को बरामद किया गया है। लुट में प्रयुक्त हुई पल्सर मोटरसाईकिल-200 रजि०-JH01FN9470 तथा हेल्मेट को भी बरामद कर जप्त कर लिया गया तथा इन्होने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं बताया कि इस काण्ड के आलावे शहरी क्षेत्र के अन्य थाना क्षेत्र में सोने के चेन कि छिनतई एवं लूट की घटना को अंजाम दिया गया है और आगे बताये कि लूटे गये सोने के चेन को इनके द्वारा (4). आनंद कुमार उर्फ गोल्डी, उम्र करीब-26 वर्ष, पिता-रविशंकर प्रसाद, पता-स्वर्णकार मुहल्ला, थाना- पिठोरिया, जिला-राँची को बेचा जाता है जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया है। एवं आनंद कुमार उर्फ गोल्डी अपना अपराध स्वीकार किया है। अभि० 1- पंकज कुमार महतो 2- दीपक महतो एवं 3- जफर खान उर्फ शाहीद खान

के द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में रांची जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 15 स्थानों

पर चेन छिनतई की घटना कारित करने की बात को स्वीकार किये है, जिनमें ये पकड़े नहीं गये है तथा आनंद कुमार उर्फ गोल्डी द्वारा उक्त सभी छिनतई किये हुए चैन को खरीदने की बात को स्वीकार किये है ।

गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः- (1). पंकज कुमार महतो, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-फुलचन्द महतो, पता-हुन्दुर बरटोला, थाना-पिठोरिया,

जिला-राँची (2). दिपक महतो, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-रामलाल महतो उर्फ रंगलाल महतो, सा०-हुन्दुर बरटोली, थाना-पिठोरिया, जिला-राँची

(3). जफर खान उर्फ शाहिद खान, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-खुर्शीद खान, पता-चारीहुजीर, पोस्ट-हुन्दुर, थाना-पिठोरिया, जिला-राँची ।

(4). आनंद कुमार उर्फ गोल्डी, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-रविशंकर प्रसाद, पता-स्वर्णकार मुहल्ला, थाना-पिठोरिया, जिला-राँची ।

अभियुक्त के पास से बरामद समान

(1). पंकज कुमार महतो, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-फुलचन्द महतो, पता-हुन्दुर बरटोला, थाना-पिठोरिया, जिला-राँची के पास से 10-12 ग्राम का सोने जैसा टुटा हुआ चेन एवं ग्रे रंग का पल्सर मोटरसाईकिल-200 रजि०-JH01FN9470 (2). दिपक महतो, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-रामलाल महतो उर्फ रंगलाल महतो, सा०-हुन्दुर बरटोली, थाना-पिठोरिया, जिला-राँची के पास से 1-2 ग्राम का सोने जैसा चेन का टुकड़ा एवं लाल रंग स्टडस कम्पनी का हेलमेट ।

RELATED ARTICLES

Most Popular