जानेमाने बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है |
अपना रिवॉल्वर साफ करते वक्त गोविंदा को गोली लग गई है.अपनी ही गोली से जख्मी गोविंदा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है|
सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंदा अपने घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे |गोविंदा कोलकाता जाने के लिए घर से निकलने वाले थे।उनकी पत्नी कोलकाता गई है।
अलमारी में रिवाल्वर रखते समय लगी गोली।।
गोविंदा के घुटने के नीचे लगी है गोली।।
गोली निकाल ली गई है।
जमीन पर पिस्टल गिरने के बाद चली गोली।।
गोविंदा की बेटी टीना अस्पताल में मौजूद है।।