Google search engine
Homeranchiगुमला 5 लाख का ईनामी रंथु उराव गुरुचरण समेत पांच नक्सली गिरफ्तार...

गुमला 5 लाख का ईनामी रंथु उराव गुरुचरण समेत पांच नक्सली गिरफ्तार व भारी मात्रा में हथियार व गोली जब्त (पूरा पढ़े)

<

press confrence 03-10-2024

प्रेस विज्ञप्ति जिला-गुमला, दिनांक-02.10.2024

झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार एवं महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु लगातार नक्सल अभियान किया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में हाल के दिनों में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़ हुये है। जिसमें कई महत्वपूर्ण नक्सली मारे गये तथा इनकी गिरफ्तारी हुई है। इसी क्रम में कालांतर में कोयल शंख जोन में Operation Double Bull अभियान के तहत लोहरदगा लातेहार-गुमला जिले में नक्सली संगठनों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है। इस अभियान में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार एवं गोली-बारूद की बरामदगी की गई है।

इसी क्रम में दिनांक-02.10.2024 को पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोयल-शंख जोन के सब-जोनल कमाण्डर एवं झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित 05 लाख के ईनामी नक्सली रंथ उराँव उर्फ गुरुचरण घाघरा क्षेत्र से होते हुए गुमला थानान्तर्गत आंजन हिरनाखाड़ जंगल की ओर अपने दस्ता सदस्यों के साथ आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के द्वारा उक्त क्रियावादी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, गुमला के नेतृत्व में एक त्वरित कार्रवाई टीम (Q) का गठन किया गया। क्यू०आर०टी० टीम के द्वारा आंजन जंगल की ओर जाने वाले क्षेत्र में छापामारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के क्रम में संध्या करीब 06:15 बजे जंगल क्षेत्र में दो मोटरसाईकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने के क्रम में उक्त व्यक्तियों के द्वारा फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की गई, जिसे क्यू०आर०टी० टीम के द्वारा बेहद दक्षता के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं सत्यापन के क्रम में गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों का विवरण निम्न प्रकार पाया गयाः-

(1) रंथु उराँव उर्फ गुरुचरण उराँव, पिता-स्व० टिबरा उराँव, सा० उपर कुल्ही, थाना जिला-गुमला। (2) जयशंकर महतो, पे० देवधर महतो, सा०-कतरी महुआटोली, थाना जिला-गुमला। (3) रोहित उराँव, पे० भन्डरा उराँव, सा० खरका, पो० अमलिया, थाना भरनो, जिला-गुमला।

गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से तलाशी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 IED, विभिन्न बोर का

16 चक्र गोली एवं 05 भा०क०पा० माओवादी का प्रतिबंधित पर्चा को बरामद किया गया। इनसभी से कड़ाई से

पूछताछ करने तथा इनलोगों के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हरिनाखाड़ जंगल से देर रात जमीन में गाड़कर छुपाये गये प्रतिबंधित बोर का 01 Carbine, 315 bore का 03 Rifle, 01 देशी एकनाली बंदूक तथा 115 चक्र गोली की बरामदगी की गई।

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दस्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु Qrn टीम के द्वारा आज दिनांक-02/03.10.2024 के देर रात्रि को कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमा में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहाँ से भा०क०पा० माओवादी संगठन के दो अन्य सक्रिय दस्ता सदस्यों क्रमशः

  1. राजू अहीर उर्फ राजू गोप, पिता-मथुरा अहीर, सा० कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला, 2. सुलेन्द्र मुण्डा, पिता-सोहराय मुण्डा, सा० कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला की गिरफ्तारी की

गई।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 01 देशी कट्टा एवं 06 चक्र गोली की बरामदगी की गई. संबंध में कुरूमगढ़ थाना में कांड दर्ज किया गया है।

जिसके इस प्रकार छापेमारी के दौरान कोयल शंख जोन के गुमला जिला में सक्रिय एक सब-जोनल कमाण्डर सहित कुल पाँच नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बारूद की बरामदगी की गई।

गिरफ्तार उग्रवादियों एवं बरामदगी का विवरणीः-

  1. रंथु उराँव उर्फ गुरुचरण उराँव, पिता स्व० टिबरा उराँव, सा० उपर कुल्ही, थाना जिला-गुमला
  2. जयशंकर महतो, पे० देवधर महतो, सा०-कतरी महुआटोली, थाना जिला-गुमला,
  3. रोहित उराँव, पे० भन्डरा उराँव, सा०-खरका, पो० अमलिया, थाना-भरनो, जिला-गुमला,
  4. राजू अहीर उर्फ राजू गोप, पिता-मथुरा अहीर, सा० कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला, 5. सुलेन्द्र मुण्डा, पिता-सोहराय मुण्डा, सा० कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला।

बरामदगीः-

  1. प्रतिबंधित बोर का-01 Carbine,

2.315 bore का-03 Rifle

  1. देशी कट्टा-03 पीस,
  2. देशी एकनाली बंदूक-01 पीस,
  3. विभिन्न बोर का गोली 137 पीस,
  4. भा०क०पा० माओवादी का प्रतिबंधित पर्चा -05 पीस
  5. IED-04 पीस (घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया)
  6. मोबाईल- 02 पीस
  7. मोटरसाईकिल-02

उल्लेखनीय है कि रंथु उराँव गुमला जिला में विगत दो दशकों से सक्रिय रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular