Google search engine
Homeranchiगिरिडीह// एक और उत्पाद सिपाही अभ्यर्थी की गई जान,(पुरा पढ़े)

गिरिडीह// एक और उत्पाद सिपाही अभ्यर्थी की गई जान,(पुरा पढ़े)

उत्पाद सिपाही की दौड़ ने आज फिर एक युवक की जान ली है. इस बार गिरिडीह में युवक ने दम तोड़ा है. युवक राजधनवार का निवासी 28 वर्षीय विरंची राय (पिता दर्शन राय) था. घटना शुक्रवार की सुबह की है.
घटना को लेकर मृतक के चचेरा भाई चंदन राय ने बताया कि दर्शन राय उत्पाद सिपाही की बहाली में शामिल होने आया था. शुक्रवार की सुबह वह दौड़ में शामिल हुआ. दौड़ के दौरान उसने 1800 मीटर कम्प्लीट भी कर लिया इसके बाद उसकी सांस फूलने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद उसे प्रशासन के द्वारा ही किसी तरह सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular