अपने जन्मदिन पर जेल में जाकर हेमंत सोरेन जी से मुलाक़ात की उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी ने ट्विटर पर साझा की अपने मन की बात उन्होंने लिखा की उन्हें पुष्पगुच्छ मिला हेमंत जी से अठारह वर्षों में पहली बार है जो हेमंत जी परिवार के साथ नहीं है आगे उन्होंने लिखा भाजपा को लगता है कि एक झारखण्डी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गयी है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है