अफीम डोडा लदा वाहन नामकुम थाना क्षेत्र से जप्त
दिनांक-24.06.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को डोडा लदी गाड़ी रजि०नं०-JH10AD0287 के हेसापीड़ी लुगुडीह मोड़ के समीप आने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लुगुडीह मोड़ के पास चेकनाका लगाया गया। समय करीब 06:30 बजे लुगुडीह की तरफ से सफेद रंग की पिकअप वैन आता देख कर रूकने का ईशारा किया गया, परन्तु पुलिस बल को देखकर वैन का चालक, गाड़ी रोककर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पीछा कर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम रामविलाश महतो पे० घासी महतो सा० नचलदाग पो० हातुदामी थाना नामकुम जिला रॉची बताया गया तथा पिकअप में डोडा लदे होने की जानकारी दी गयी। तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम के द्वारा विधिवत वाहन की तालाशी लिये जाने पर वैन में सफेद रंग के प्लास्टिक के 28 बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया, जिसमें से प्रत्येक बोरे का वनज-25-25 कि०ग्रा० का पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति से लदे डोडा के संबंध में कागजात की मांग किये जाने पर उसके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक की तलाशी लिये जाने पर उसके पैकेट से दो मोबाईल बरामद हुआ तथा गाडी के सीट के नीचे से 500/-रू0 का 500 नोट (कुल-2,50,000/-रू०) बरामद हुआ, जिसकी विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़े गये व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि वह उक्त गाड़ी का चालक है तथा उसके सहयोगी के द्वारा वाहन में डोडा लोड करवाया गया था तथा उसके कहने पर डोडा लेकर तुपुदाना ओ०पी० क्षेत्र में जा रहा था। इस घटना के संबंध में नामकुम थाना कांड सं0-244/24, दि०-24.06.2024, धारा-15 (c)/18 (b)/22 (c)/25/29 NDPS Act दर्ज कर, पकड़े गये व्यक्ति के बताए अनुसार उसके सहयोगी का नाम-पता सत्यापन करते हुए अग्रत्तर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ हीं अफीम (डोडा) तस्करी के संजाल में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम-पताः- 1. रामविलाश महतो पे० घासी महतो सा० नचलदाग पो० हातुदामी थाना नामकुम जिला रॉची, जप्त किये गये सामानों की विवरणी :-
- अफीम डोडा के प्लास्टिक बोरा की संख्या-25 बोरा (700 कि०ग्रा०) 02. नकद रकम- 2,50,000/- रू० (दो लाख पचास हजार)
- पिक-अप वैन-01 अद्द (रजि०नं०-JH10AD0287) 04. मोबाईल- 02 (दो) अद्द (की पैड-01, स्मार्ट फोन-01