Google search engine
Homeranchiअंतर्राज्यीय छिनतई गिरोह का माण्डर पुलिस ने किया पर्दाफाश (पूरा पढ़े)

अंतर्राज्यीय छिनतई गिरोह का माण्डर पुलिस ने किया पर्दाफाश (पूरा पढ़े)

प्रसंगः- माण्डर थाना काण्ड सं0-104/2024 दिनांक-20.08.2024 धारा-303 (2)

बी०एन०एस०

विवरणीः- दिनांक-20.08.2024 को माण्डर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टांगरबसली ब्रांच के पास छिनतई की घटना प्रतिवेदित हुई थी। उक्त घटना के उद्‌भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खलारी के निर्देशन में माण्डर थाना की कई टीम काण्ड के उद्भदन हेतु कार्य कर रही थी। साथ ही संलिप्त अपराधकर्मियों को पहचान कर पकड़ने हेतु क्षेत्र के सभी बैंकों पर सादे लिवास में पुलिसकर्मी निगरानी रख रहे थे। इसी बीच दिनांक-27.08.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि माण्डर थाना क्षेत्र के ग्राम टांगरबसली बैंक के आस पास कुछ अज्ञात व्यक्ति तीन मोटर साईकिल पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी माण्डर दल बल के साथ ग्राम टांगरबसली स्थित बैंक के समीप पहुँचे ही थे कि रेखी कर रहे अपराधकर्मियों पुलिस बल पर नजर पड़ते ही तीन मोटर साईकिल से बेड़ो की ओर भागने लगे। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे पाँच अपराधकर्मी को तीन मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया। पकडाये अपराधी अपना अपना नाम पता कमशः 1. अउला आलोक रॉव 2. करण प्रधान 3. काली कबाड़ी 4. अउला धर्म रॉव 5. अउला तारो बताये। उक्त पकड़ाये व्यक्तियों से गहराई से पुछताछ करने पर ये लोग बताये कि ये सभी मिलकर विगत सात माह से राँची जिला के माण्डर, डोरण्डा, नामकुम, चान्हो, नगड़ी, बेड़ो, बुण्डू, रातु, खलारी, थाना क्षेत्रों मे अवस्थित बैंकों के पास रेकी करते है तथा पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति का पीछा कर पैसा छिन कर भाग जाते है। ये सभी बताये कि ये लोग एक माह के लिए शहर में किराये का मकान लेकर ठहरते है तथा वहीं से योजना बनाकर बैंक पहुंचते है तथा रेकी कर पैसा निकाल कर जाने वाले व्यक्ति से पैसा छिनकर भाग जाते है। ये लोग बताये कि दिनांक 20.08.2024 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा टांगरबसली से पैसा निकाल कर जारे महिला से तीस हजार रू० का छिनतई किये थे। साथ ही राँची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 17 घटनायों को अंजाम दे चुके है। साथ ही बिहार, उतर प्रदेश, उड़िया, झारखण्ड एवं अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार एक माह के लिए किराये पर मकान लेकर ठहरे है एवं योजना बनाकर बैंक पर रेकी कर कई छिनतई की घटना को अंजाम दिये है। इसी तरह अगले माह दुसरे शहर में जाकर घटना को अंजाम देते है। गिरफ्तार उक्त अपराधियों के निशानदेही पर छिनतई किये गये रूपयों में से 12,800/- रू०, बैंक पास बुक, हेलमेट, एवं काण्ड में प्रयुक्त तीन मोटर साईकिल तथा चार मोबाईल, डिक्की तोड़ने वाला मास्टर की बरामद किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता:-

  1. अउला आलोक रॉव उम्र करीब 19 वर्श पिता अउला एसु रॉव ग्राम पुरबोकोट, थाना कोरे जिला जाजपुर (उड़िसा)
  2. करण प्रधान उम्र करीब 20 वर्श पिता स्व० अर्जुन प्रधान ग्राम पुरबोकोट, थाना कोरे जिला जाजपुर (उड़िसा)
  3. काली कबाड़ी उम्र करीब 21 वर्श पिता मारगे दास ग्राम पुरबोकोट, थाना कोरे जिला जाजपुर (उड़िसा)
  4. अउला धर्म रॉव उम्र करीब 19 वर्श पिता अउला कोटेस रॉव ग्राम पुरबोकोट, थाना कोरे जिला

जाजपुर (उड़िसा) 5. अउला तारो उम्र करीब 22 वर्श पिता अउला त्रिशुल ग्राम पुरबोकोट, थाना कोरे जिला जाजपुर (उड़िसा

RELATED ARTICLES

Most Popular